
विद्युत विभाग के बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों ने नवीन सेवा प्रदाता ऑल सर्विस ग्लोबल द्वारा कलेक्टर रेट से कम वेतन दिये जाने एवं बोनस न मिलने से नाराज होकर बुधवार दोपहर 1 बजे अनुविभागीय अधिकारी रोशन राय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व सेवा प्रदाता द्वारा 10165 रुपये वेतन दिया जा रहा था। उसका टेंडर मार्च 2021 में समाप्त हो गया। उसके पश्चात नवीन सेवा प्रदाता ऑल सर्विस ग्लोबल को टेंडर मिला। कर्मचारियों को वेतन वृद्धि एवं बोनस की उम्मीद थी।
परंतु नवीन सेवा प्रदाता द्वारा पूर्व से दिए जा रहे वेतन 10165 रु में से भी कटौती कर 9540 रु वेतन दिया जा रहा है जो कुशल श्रमिकों को दिए जाने वाले कलेक्टर रेट से कम है। यह सरासर श्रम कानूनों का उल्लंघन है। विद्युत विभाग के के अधिकांश काम बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों के भरोसे चलते हैं। जिसमें मीटर रीडिंग, बिलिंग, राजस्व संग्रहण तथा जोखिम भरे काम लाइनों का रखरखाव एवं मरम्मत आदि भी हैं।
कोरोना काल में भी विद्युत कर्मचारी सेवा देते रहे। कार्य के अनुपात में वैसे ही बहुत कम वेतन मिलता है और उस वेतन में भी सेवा प्रदाता द्वारा मनमानी कटौती करना कर्मचारियों का आर्थिक शोषण है। ज्ञापन में कलेक्टर रेट अनुसार वेतन एवं नियमानुसार बोनस देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक शर्मा गुरुजी, ब्रजेश रजक, अभिषेक दुवे, फिरदौस खान, सोनम रघुवंशी, रुपेश अहिरवार सहित अन्य बाह्य स्त्रोत कर्मचारी मौजूद थे।