
भोपाल, रीवा और शहडोल में चल रही सर्चिंग
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर में पदस्थ सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेन्द्र कुमार दुबे करोड़ों का आसामी निकला है। अधिकारी के 3 ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा है। लोकायुक्त पुलिस को रीवा के छत्रपति नगर आवास से 1 किलो सोने की ईंट, 3 लाख कैश, 60 लाख की एफडी सहित 6.77 करोड़ की संपत्ति मिली है। ये कार्रवाई रीवा, भोपाल और शहडोल शहर में बुधवार की सुबह 5 बजे से चल रही है। शाम 6 बजे तक 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उजागर हो चुकी है। लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा है कि देर शाम तक कार्रवाई जारी रही है।
उमरिया के मानपुर में तैनात सहायक भू-सर्वक्षण अधिकारी मुनेन्द्र कुमार दुबे के काली कमाई की गोपनीय शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय पहुंची थी। इसके बाद एसपी लोकायुक्त राजेन्द्र कुमार वर्मा ने सत्यापन कराया, तो शिकायत सही पाई गई। फिर मामला रजिस्टर्ड कर स्पेशल कोर्ट से तीन शहरों में दबिश देने के लिए सर्च वारंट जारी कराया गया। तीन टीमें बनाकर रीवा, भोपाल और शहडोल भेजी गई। तीनों जगह 25 सदस्यीय टीम ने बुधवार की सुबह 5 बजे दबिश दी। जैसे ही घरों के दरवाजे खुले। एक साथ लोकायुक्त की टीम धड़धड़ाकर अंदर घुस गई।
रीवा के छत्रपति नगर स्थित आवास से मिली तगड़ी काली कमाई
लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की शुरुआती दबिश में पहले रिकाॅर्ड खंगाले गए। इसके बाद तिजोरी और अलमारी में रखे कैश व सोना जब्त किया गया। लोकायुक्त टीम उस समय चौंक गई जब एक किलो की सोने की ईंट मिली। इसके बाद आलमारी से 3 लाख कैश और 60 लाख की एफडी, करोड़ों की कृषि योग्य जमीन और प्लांट सहित कई लग्जरी वाहनों के रिकाॅर्ड मिले।
कोलार रोड के सर्वधर्म कॉलोनी में एक डुप्लेक्स व एक 2BHK मकान
लोकायुक्त टीम ने बताया कि सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी ने राजधानी भोपाल स्थित कोलार रोड के सर्वधर्म कॉलोनी में एक डुप्लेक्स मकान व दूसरा इसी मोहल्ले में 2 बीएचके मकान मिला है। तीनों जगह की कार्रवाई में स्थानीय पुलिस का सहयोग भी लिया गया है। पूरी कार्रवाई का पल-पल का अपडेट एसपी लोकायुक्त राजेन्द्र कुमार वर्मा ले रहे है। अधिकारियों के अनुसार 2 दिन तक जांच चल सकती है।
6.77 करोड़ से अधिक संपत्ति का आंकलन
लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम 6 बजे तक सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेंद्र कुमार दुबे के रीवा स्थित छत्रपति नगर वाले आवास से 6.77 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज मिल चुके है। कयास लगाए जा रहा है कि अभी और संपत्ति का आंकड़ा बढ़ेगा। खबर लिखे जाने तक आय से अधिक संपति का मामला दर्ज कर लोकायुक्त की सर्चिंग लगातार जारी है।
लोकायुक्त के किस अधिकारी ने कहा दी दबिश
– रीवा में डीएसपी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह।
– शहडोल में निरीक्षक डीएस मरावी।
– भोपाल में भोपाल लोकायुक्त के डीएसपी जैन ने दी दबिश।
35 साल की नौकरी में मिली 70 लाख की सैलरी
लोकायुक्त के अधिकारियों ने बताया कि उमरिया जिले के मानपुर में पदस्थ सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेंद्र कुमार दुबे ने 1985 में नौकरी लगी थी। अब तक वह सरकारी सेवक के रूप में 35 साल से सेवा दे रहे है। इस दौरान उनको सेवा अवधि में कुल 70 लाख की सैलरी मिली। जिसमें 33 फीसदी स्वयं के खर्च में व्यय हो गई। ऐसे में आरोपी के पास 50 लाख के आसपास की संपत्ति होनी चाहिए।
अब तक मिली संपत्ति
– शहडोल स्थित 1375 वर्गफिट में तीन मंजिला मकान- कीमत 50 लाख
– कोलार रोड भोपाल में 1200 वर्गफिट में 1 डुप्लेक्स- कीमत 25.50 लाख
– कोलार रोड भोपाल में 2 बीएचके मकान- कीमत 3.27 रुपए
– चिरहुला रीवा में दो मकान- 45 लाख रुपए
– चिरहुला मंदिर के पास तीन मंजिला मकान व चार दुकान- 1.10 करोड़ रुपए
– वर्ष 2010-11 में क्रय 30 डिसमिल भूमि- 90 लाख रुपए
– लोही गांव में 12 एकड़ का फाॅर्म हाउस- 30 लाख रुपए
– गृह ग्राम ढेरा में 4.5 एकड़ का फाॅर्म हाउस- 25 लाख
– गृह ग्राम ढेरा में 4.5 एकड़ का फाॅर्म हाउस में 1500 वर्गफीट में निर्मित 3 दुकानें – 25 लाख रुपए
– चिरहुला में 2400 वर्गफीट का प्लाॅट- 8 लाख रुपए
– चिरहुला में 8000 वर्गफीट का प्लाॅट- 32 लाख रुपए
– रीवा में 1500 वर्गफीट का एक अन्य प्लाॅट- 15 लाख रुपए
– पत्नी के नाम गंज गांव में 8325 वर्गफीट का प्लाॅट- 28 लाख रुपए
– आरोपी की पत्नी सवित्री दुबे के नाम समान क्षेत्र में 5400 वर्गफिट का भूखंड – 7.28 लाख
– आभूषण एक किलो सोने की ईंट व सोने चांदी के जेवर – 70.23 लाख रुपए
– कुल 9 वाहन- 6 दो पहिया, 1 तीन पहिया व दो चार पहिया- 23 लाख रुपए
– इन्वेन्ट्री साज-सज्जा का सामान – रीवा, शहडोल व भोपाल स्थित मकान- 19.98 लाख रुपए
– विभिन्न बैंक खातों में शेष – 60 लाख रुपए
– चिरहुला स्थित दोनों दुकानों से पाए गए सामानों की कीमत – 6 लाख रुपए