Wednesday, September 24

6717 डोज मिले वैक्सीन के विदिशा जिले के लिए:आज जिले में कोविशील्ड के दोनों और को-वैक्सीन का सेकंड डोज लगेगा

जिले भर में 14 जुलाई को टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में बुधवार को एक साथ टीकाकरण कार्य किया जाएगा। यहां कोविशील्ड के दोनों डोज (प्रथम व द्वितीय) की तथा को-वैक्सीन का केवल सेकंड डोज लगेगा।

कोविड 19 प्रोटोकाल अनुसार पात्र लोग अपने आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड सहित नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाने के लिए उपस्थित हो सकते हैं। जिले में कुल 16717 टीके उपलब्ध हैं। वैक्सीनेशन कार्य बुधवार 14 जुलाई को पूरे जिले में होगा। इसमें विकासखंडों में पहले से उपलब्ध को-वैक्सीन के 4740 डोज तथा कोविशील्ड के 30 डोज के अलावा मंगलवार 13 जुलाई को प्रदान किए गए 12000 डोज मौजूद हैं। इस प्रकार कोविशील्ड के कुल 12030 डोज जिले में उपलब्ध कराए गए हैं। विकासखंड वार आवंटित वैक्सीन इस प्रकार है। विदिशा विकासखंड के लिए कुल 4460 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।

इसमें को-वैक्सीन 1460 तथा कोविशील्ड तीन हजार शामिल हैं। इसी प्रकार बासौदा के लिए तीन हजार 550 उसमें एक हजार 550 को-वैक्सीन तथा 2 हजार कोविशील्ड शामिल हैं। नटेरन विकासखंड के लिए कुल दो हजार 260 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है जिसमें को-वैक्सीन 260 एवं कोविशील्ड दो हजार शामिल हैं। सिरोंज विकासखंड के लिए कुल दो हजार चालीस डोज वैक्सीन के उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें कोविशील्ड 2030 तथा को-वैक्सीन दो सौ शामिल हैं। विदिशा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 13 स्थलों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा।