Wednesday, September 24

ड्रोन हमलों को नाकाम करने की कवायद:एयरफोर्स के लिए 10 एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदे जाएंगे; सिर्फ भारतीय कंपनियां ही बोली में शामिल होंगी, 12 महीने में पूरी सप्लाई देनी होगी

RFI के मुताबिक, सिर्फ इंडियन कंपनी ही इसमें भाग ले सकती हैं। इसमें सिस्टम की डिलीवरी के बारे में कहा गया है कि अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद जल्द से जल्द CUAS की डिलीवरी शुरू की जाएगी और 12 महीने के अंदर ही पूरी सप्लाई देनी होगी।

जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स ने लिए एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी के मद्देनजर एयरफोर्स के लिए 10 काउंटर मानवरहित एयरक्राफ्ट सिस्टम (CUAS) खरीदने के लिए रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन (RFI) भी जारी कर दिया गया है।

इन खासियत पर जोर

  • CUAS मल्टी सेंसर
  • मल्टी किल सोल्यूशन
  • ऑपरेटर के लिए एयर सिचुएशनल पिक्चर
  • यूजर के मापदंडों के आधार पर अलर्ट जनरेट करने की क्षमता

इन सिस्टम से लैस होगा एंटी ड्रोन सिस्टम
सिस्टम में UAV का पता लगाने के लिए रडार ,रेडियो फ्रीक्वेंसी सेंसर, एक इलेक्ट्रो ऑप्टिकल, एंटी इन्फ्रारेड सिस्टम UAV का पता लगाने और ट्रेस करने के लिए होना चाहिए। इसमें सॉफ्ट किल ऑप्शन होना चाहिए, जिसमें ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट जैमर सिस्टम, RAF जैमर और हार्ड किल ऑप्शन (लेजर-DEW) शामिल हो सकते हैं।

27 जून को हुआ था ड्रोन हमला
दरअसल, बीते 27 जून को जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला हुआ था। ये देश में पहला ड्रोन हमला था। इसे लेकर अब सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसके बाद से तीनों सेनाओं के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम पर काम तेज कर दिया गया है।