Thursday, September 25

न्यास ने लगाया है शिविर:3 माह की बच्ची से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक करवा रहे ब्लड ग्रुप की जांच, 2 दिन में 4000 से अधिक आए

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत के मासिक श्राद्ध के अवसर पर न्यास ने लगाया है शिविर

पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा स्मृति लोक कल्याण न्यास द्वारा आयोजित ब्लड ग्रुप टेस्ट को लेकर 2 महीने की बच्ची मायरा से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक ब्लड ग्रुप करवाने के लिए कैंप स्थल अंबेडकर भवन पहुंच रहे हैं। पूर्व मंत्री के मासिक श्राद्ध के अवसर पर सिरोंज में 15 दिवसीय ब्लड ग्रुप टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 1 जुलाई से शुरू हुआ ये शिविर 15 जुलाई तक आयोजित होगा।

शुक्रवार को 3 महीने की बच्ची मायरा ब्लड ग्रुप टेस्ट के लिए अपनी मां के साथ पहुंची। मायरा की मां ने बताया कि मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी का ब्लड ग्रुप की जानकारी शुरू से ही मेरे पास रहे। इससे उसे भविष्य में परेशानी का सामना ना करना पडे़। घुटुआ से आए 65 वर्षीय जगन्नाथ सिंह ने बताया कि गांव में प्रचार लोगों ने ब्लड ग्रुप का महत्व बताया था। मैं इसलिए यहां आया हूं।

टेक्नीशियन, नर्सें और कार्यकर्ता दे रहे सहयोग
ब्लड ग्रुप टेस्ट कैंप गुरुवार से ही शुरू हुआ है। यह आयोजन विकास पचौरी फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क किया जा रहा है। पहले दिन से ही शिविर में लोगों का उमड़ना शुरू हो गया था। दो दिन में 4 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। टेस्ट और कार्ड वितरण के लिए न्यास द्वारा टेक्नीशियन, नर्सेस और कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है।