Tuesday, September 23

फटकार:जपं सीईओ सहित इंजीनियर और सचिव को लगाई फटकार

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंगलवार को शमशाबाद तहसील के सतपाड़ा हाट गांव का दौरा किया। इस निरीक्षण में कलेक्टर डॉ जैन ने गांव में चल रहे विकास कार्यों और शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत देखी। कलेक्टर डॉ जैन ने ग्राम पंचायत सतपाड़ा हाट के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान स्वच्छता परिसर में रेंप और ड्रेनेज व्यवस्था की खराब स्थिति देखकर नाराजगी जाहिर की।

इसके अलावा गांव के ग्रेवल रोड की चौड़ाई एमबी अनुसार नहीं पाए जाने पर जनपद सीईओ, सहायक इंजीनियर और ग्राम सचिव को फटकार लगाई है। कलेक्टर डॉ जैन ने संबंधितों को ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य मापदंड के तहत कराने की हिदायत दी। साथ ही एसडीएम प्रवीण प्रजापति को संबंधित निर्माण कार्य की जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके आवा कलेक्टर डॉ जैन ने सतपाड़ा में संचालित नलजल योजना के कनेक्शनों की वस्तुस्थिति का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने गांव के भ्रमण दौरान साफ-सफाई की खराब व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधितों पर कार्यवाही करने के निर्देश ग्राम सचिव को दिए है। इसके अलावा कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ग्राम ऐंचदा के आरोग्यम स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी के पंजीयन हुए शुरू : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी के पंजीयन का वर्चुअली शुभारंभ किया। इसके साथ ही विदिशा जिले में भी पंजीयन कार्य शुरू हो गया है।