Wednesday, September 24

नीति का किया विरोध:मृत्यु प्रमाण पत्र में उसका कारण लिखने की मांग

सरकार की दोहरी नीति का किया विरोध

पूर्व विधायक निशंक जैन के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों पर सरकार की दोहरी नीति का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम राजेश मेहता को ज्ञापन सौंपा और मांग की मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण उल्लेख किया जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल में मध्य प्रदेश शासन के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के नए आदेश क्रमांक 2732 दिनांक 1 जून 2021 में कोरोना से हो रही मृत्यु की दर को छिपाने के लिए जो आदेश जारी किया है वह गलत है एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री टीवी चैनल समाचार पत्रों मैं बोल रहे हैं जिनके परिजनों की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है उन्हें 1 रुपए की नगद राशि बेसहारा हुए परिवार को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन बच्चों को 21 वर्ष की उम्र तक शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी।

लेकिन जब मृत्यु प्रमाण पत्र पर मृत्यु का कारण कोरोना नहीं लिखा जाएगा तो मृतक के आश्रितों को कैसे सहायता मिलेगी। इसलिए शासन मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के नए आदेश क्रमांक पर संशोधित आदेश जारी करें। इससे मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके।