
बजरंग दल के जिला संयोजक का आरोप, हमारे जननेता का अपमान…
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन बजरंग दल के जिला सह संयोजक रिंकू सुमन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें तिरंगे से नहीं लपेटा गया। यह जननेता का अपमान तो है ही साथ ही जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है। प्रशासन कम से कम वहां पर पूर्व मंत्री के लिए एक मंच ही बना देता।
यदि कोविड नियमों का पालन ही करना था तो वहां मौजूद अधिकारियों और पूर्व मंत्री के परिजनों को भी पीपीई किट पहनाई जाना चाहिए थी। पूर्व मंत्री को मुखाग्नि देने वाले भतीजे सरसिज शर्मा का कहना है कि ये एक तरह से सम्मान का ही अपमान है।
राजकीय सम्मान से जुड़ी परम्पराओं का पालन किया
पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। राजकीय सम्मान से जुड़ी सभी परम्पराओं का पालन किया है। शस्त्रों की सलामी दी गई। पीपीई किट पहनकर जवान पहुंचे थे। राजकीय सम्मान के नियम का विषय पुलिस प्रशासन का है।
-डॉ पंकज जैन, कलेक्टर विदिशा।
कोविड गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार किया
हमनें शस्त्रों की सलामी दी। सशस्त्र गाइड तैनात किए गए। 1-2-8 के पुलिस बल द्वारा सलामी भी दी गई है। पहले तिरंगे में लपेटने की तैयारी की गई थी लेकिन जिप्र की कोविड गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार किया। नियम का पालन किया।
-विनायक वर्मा, एसपी विदिशा।