Tuesday, September 23

BCCI ने स्पेशल मीटिंग बुलाई:महामारी में नए क्रिकेट सीजन और टी-20 वर्ल्ड कप पर हो सकती है चर्चा, बोर्ड सचिव जय शाह ने सभी स्टेट एसोसिएशंस को बुलाया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले क्रिकेट सीजन और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है। यह मीटिंग 29 मई को वर्चुअली होगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने इसके लिए सभी स्टेट एसोसिएशन को नोटिस भी भेजा है।

शाह ने नोटिस में क्या लिखा?
शाह ने नोटिस में लिखा- देश में फिलहाल जो महामारी फैली है, उस स्थिति में आने वाले सीजन में क्रिकेट को लेकर मीटिंग में चर्चा की जाएगी। आप सभी एसोसिएशन से अनुरोध है कि इस मीटिंग को जॉइन करें। इसका लिंक कुछ दिन में आपसे शेयर किया जाएगा।

भारत की वर्ल्ड कप मेजबानी पर खतरा, UAE ऑप्शन में
हालांकि, शाह ने इसमें टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है। बोर्ड ने यह नोटिस मंगलवार देर रात भेजा है। बोर्ड के अधिकारी का भी इस पर अब तक कोई बयान नहीं आया है। पर हो सकता है कि यह इमरजेंसी मीटिंग टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी हो।

कोरोना की वजह से IPL सस्पेंड होने के बाद से भारत पर इसकी मेजबानी को लेकर तलवार लटक रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बैकअप के तौर पर UAE को भी ऑप्शन में रखा है। ऐसे में बोर्ड किसी भी स्थिति में इससे पीछे नहीं हटना चाहेगा। मीटिंग में IPL को लेकर भी चर्चा हो सकती है पर SGM ज्यादातर किसी एक गंभीर मुद्दे को लेकर ही होती है।