Wednesday, September 24

र्पयटन:सांची में हर दिन आते थे 300 लोग, 16 दिन से सन्नाटा, गाइडों पर रोजी-रोटी का संकट

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची की हरी-भरी वादियां जहां रोजाना पर्यटकों से गुलजार रहती थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा पड़ा है। सड़कें वीरान नजर आ रही हैं। सांची स्तूप के सहायक संरक्षण अधिकारी संदीप मेहतो बताते हैं कि यहां सामान्य दिनों में रोजाना 300 से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक आते थे लेकिन पिछले साल 6 जुलाई को जब से दोबारा पर्यटन स्थल खुले तो 50 से 100 तक पर्यटक ही आने लगे थे।

अब इस साल 16 अप्रैल से दोबारा सभी पर्यटन केंद्र बंद कर दिए गए हैं। सांची के सीनियर गाइड राकेश सिंह बताते हैं कि यहां 8 गाइड काम करते हैं। 16 अप्रैल के बाद सभी अपने-अपने घरों को लौट गए हैं। सभी की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।