Wednesday, September 24

MP में कोरोना LIVE:प्रदेश के 4 बड़े शहरों में ही 24 घंटे में 5393 नए केस, 29 की मौत; भोपाल-इंदौर और दतिया में शादी समारोह की अनुमति नहीं

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार के आगे सभी व्यवस्थाएं दम तोड़ रही हैं। बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन न मिलने से मरीज दम तोड़ रहे हैं। जितने बेड बढ़ाए जा रहे हैं, उससे ज्यादा मरीज बढ़ जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन बेकाबू कोरोना को रोकने सख्ती बढ़ाती जा रही है। नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद इंदौर, भोपाल और दतिया में शादी समारोह को अनुमति देने से मना कर दिया गया है।

MP के 4 बड़े शहरों में ही 24 घंटे में 5393 नए संक्रमित सामने आए हैं। 29 मौतें हुई हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 1753 नए केस आए, जबकि 8 ने दम तोड़ दिया। भोपाल में 1694 नए संक्रमित आए हैं। सरकारी आंकड़ें में सिर्फ 4 मौतें हुई हैं। ग्वालियर में 11 की मौतें हुई हैं और 1072 नए केस आए। वहीं, जबलपुर में 874 नए संक्रमित आए और 6 की जान गई है।

भोपाल: ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी, दम तोड़ रहे मरीज

भोपाल में 1694 नए संक्रमित मिले हैं। सरकारी आंकड़ें में सिर्फ 4 मौतें हुई है, जबकि अकेले पीपुल्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं। यहां ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की लगातार जारी कमी बनी हुई है। सोमवार को महिला वकील ने रेमडेसिविर न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया। वकील जगदीश छावानी ने बताया कि अवधपुरी निवासी वकील पुष्पा मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हुईं तो परिजन ने उन्हें करोंद स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पुष्पा को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की जरूर बताई। बहन लता मिश्रा ने 3 दिन तक रेमडेसिविर के लिए एडीएम माया अवस्थी और ड्रग इंस्पेक्टर केएल अग्रवाल से संपर्क किया, लेकिन उन्हें रेमडेसिविर नहीं मिल पाया और मौत हो गई।
इंदौर: हर दिन नया रिकॉर्ड
यहां कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। कोरोना के रोकने केे भी प्रयास फिलहाल सफल नहीं हो रहे हैं। 24 घंटे में यहां 1753 नए केस आए, जबकि 8 की मौत हो गई। एक दिन में नए संक्रमित आने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। संक्रमण बढ़ने के साथ ही पाबंदियां भी बढ़ती जा रही हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है कि 30 अप्रैल तक यहां पर कोरोना कर्फ्यू रहेगा। शादियों को अनुमति देने से मना कर दिया है। लोगों से अपील की है कि शादियां टाल दें। कलेक्टर ने माना है कि अस्पतालों में जगह नहीं है। इधर, इंदौर के राधास्वामी सत्संग (ब्यास) में देश का दूसरा और प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। प्रथम चरण में 600 बेड से शुरुआत की जा रही है, जिसका भविष्य में 6 हजार बेड तक विस्तार किया जा सकेगा
ग्वालियर: जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव, ऑक्सीजन खत्म होने से गई जान
सोमवार को 3210 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 1072 नए संक्रमित निकले हैं। 11 मरीजों की मौत भी हुई है। यहां एक मरीज की मौत ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से हो गई। अस्पताल का ऑक्सीजन खत्म होने के बाद उसे सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट किया जा रहा था। लगातार चौथा दिन है जब संक्रमित का आंकड़ा एक हजार से ऊपर गया है। बीते चार दिन में चार हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। यहां जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव मिल रहा है। राहत की बात यह रही है कि 477 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 6975 हो गए हैं। साथ ही 80 से ज्यादा स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। यदि इस तरह से संक्रमित का आंकड़ा बढ़ता गया जो जल्द ही जिले में हालात बेकाबू हो जाएंगे।

जबलपुर: बाहर से आने वाले श्रमिकों को 14 दिन क्वारैंटाइन करेंगे

3122 सैंपल की रिपोर्ट में 874 नए संक्रमित आए है। 483 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रशासन के आंकड़ों में 6 मौतें हुई हैं। हालांकि दो मुक्तिधामों और दो कब्रिस्तानों में 74 अंतिम संस्कार किए गए। यहां रिकवरी रेट घटकर 81.12 प्रतिशत हो गया है। एक्टिव केस बढ़कर 5820 हो गए हैं।14 नए कंटनेमेंट जोन बनाए गए हैं। अब कुल 34 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन क्वारैंटीन सेंटर में रहना होगा। कोरोना संक्रमितों को बेड के लिए सिंधु भवन में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया।