Sunday, November 9

विदिशा में खूनी संघर्ष:रास्ता रोका तो दलित को ट्रैक्टर से कुचला, खूनी झड़प में आधा दर्जन लोग जख्मी; पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया

कुरवाई थाने के पीकलोन गांव में रविवार दोपहर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें 65 वर्षीय दलित हरप्रसाद की मौत हो गई। गांव में अहिरवार समाज ने मंदिर बनाया है। यही लाेग देखरेख करते हैं। रविवार को मोहनसिंह दांगी अपने खेत के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचा। उसने रास्ते के किनारे लगी मंदिर की फेंसिंग और सरकारी हैंडपंप उखाड़ दिया।

टीआई विजेन्द्र मार्सकोले ने बताया कि मंदिर वाली जगह सरकारी है। हरप्रसाद ने मोहनसिंह को रोकने की कोशिश की तो मोहन ने बुजुर्ग पर पहले ट्रैक्टर चढ़ाया। फिर मारपीट की। इसके बाद हरप्रसाद के परिजनाें ने हमला कर दिया। बुरी तरह जख्मी हरप्रसाद की माैत हाे गई। घटना में छह लाेग घायल हुए हैं। पुलिस ने मोहन सिंह व उसके पिता काे गिरफ्तार कर लिया है।