Wednesday, September 24

कोरोना दुनिया में:मार्च के 15 दिनों में 61 लाख से ज्यादा केस सामने आए; स्पेन-पुर्तगाल ने भी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर रोक लगाई

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्च के शुरुआती 15 दिनों में ही 61 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें भी 7 दिन तो रोजाना मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख से भी ज्यादा था। वहीं, 12 मार्च को सबसे ज्यादा 4.90 लाख कोरोना संक्रमित मिले थे। इन 15 दिनों में अब तक 61 लाख 4 हजार 599 संक्रमित मिले, जबकि एक लाख 27 हजार 43 लोगों की मौत भी हुई।

उधर, एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन पर रोक का सिलसिला देश-दर-देश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को स्पेन और पुर्तगाल ने भी इस पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी। इन देशों में यह वैक्सीनेशन लगने के बाद ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत मिली थीं।

यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी रिपोर्ट सौंपेगी
इससे पहले सोमवार को जर्मनी, फ्रांस और इटली ने वैक्सीन के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी थी। आयरलैंड और नीदरलैंड्स ने रविवार को इस टीके पर अस्थाई रोक लगा दी थी। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि उनके देश में भी एहतियातन मंगलवार तक के लिए वैक्सीन पर पाबंदी लगाई गई है। इसी दिन यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी वैक्सीन पर अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि फ्रांस को उम्मीद है कि जल्द ही एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन फिर से लोगों को दी जाएगी।

इन देशों में भी रोक
डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, इटली, बुल्गारिया, रोमानिया, एस्टोनिया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, लातविया और गैर-यूरोपीय संघ (EU) के देश नॉर्वे और आइसलैंड ने भी ब्लड क्लॉटिंग की रिपोर्टों के बाद एहतियातन वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

कंपनी का दावा- वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
यूरोपीय की मेडिसिन एजेंसी और दूसरी रेगुलेटरी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वैक्सीन और खून के थक्के जमने के बीच लिंक के सबूत है या नहीं। एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन का बचाव करते हुए दावा किया कि कंपनी लगातार इसकी सेफ्टी की मॉनिटरिंग कर रही है और अब तक यह पूरी तरह सुरक्षित पाई गई है।

कंपनी के चीफ मेडिकल ऑफिसर एन टेलर ने कहा कि यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन में लगभग 1.7 करोड़ लोगों को हमारी वैक्सीन लगाई गई है। उनके डेटा का रिव्यू किया गया है। इसमें वैक्सीन की वजह से ब्लड क्लॉटिंग के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

दुनिया में 12.07 करोड़ मरीज
दुनिया में कुल मरीजों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है। अभी यह आंकड़ा 12.07 करोड़ से ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 3.36 लाख नए संक्रमित मिले हैं। 6 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। अब तक 9 करोड़ 73 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 26 लाख 71 हजार से ज्यादा ने जान गंवाई है। दुनियाभर में फिलहाल 2 करोड़ 6 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका30,138,586548,01322,286,551
ब्राजील11,525,477279,60210,111,954
भारत11,409,595158,89211,025,631
रूस4,400,04592,4944,003,576
UK4,263,527125,5803,526,715
फ्रांस4,078,13390,762273,771
इटली3,238,394102,4992,605,538
स्पेन3,195,06272,4242,857,714
तुर्की2,894,89329,5522,716,969
जर्मनी2,585,38574,1152,365,100

(ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।)