Wednesday, September 24

MP बजट सत्र:वित्तीय वर्ष समाप्त होने के 27 दिन पहले 29,979 करोड़ के दो सप्लीमेंट्री बजट विधानसभा में आज पेश करेगी सरकार, वोटिंग के बाद होगा पारित

  • वर्ष 2021-22 के अनुमानित बजट पर सामान्य चर्चा गुरुवार को शुरु होगी
  • जबलपुर नर्मदा नदी में प्रदूषित पानी मिलने का मुद्दा उठाएंगे कांग्रेस विधायक

मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 के समाप्त होने के ठीक 27 दिन पहले सरकार 29,979 करोड़ के 2 सप्लीमेंट्री बजट (अनुपूरक अनुमान) विधानसभा में पेश करेगी। बजट सत्र के दौरान गुरुवार 4 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा दोनों सप्लीमेंट्री बजट का उपस्थापन करेंगे। इसे पारित करने से पहले सदन में वोटिंग होगी।

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला सप्लीमेंट्री बजट (16,771 करोड़ रुपए) विधानसभा में पारित नहीं करा पाई थी। ऐसी परिस्थितियों में राज्यपाल ने सरकार को खर्चे चलाने के लिए अध्यादेश के माध्यम से मंजूरी दी थी। अब वित्त मंत्री देवड़ा प्रथम सप्लीमेंट्री के साथ ही दूसरा सप्लीमेंट्री बजट भी पटल पर रखेंगे। जिसमें अनुमानित राशि 13,208 करोड़ रुपए है। जिसे पिछली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई थी।

विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस के विधायक जबलपुर में नर्मदा नदी में प्रदूषित पानी मिलने का मुद्दा उठाएंगे। जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया और संजय यादव और डिंडौरी से विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने इसको लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया था। जिसे अध्यक्ष गिरीश गौतम ने स्वीकार कर लिया है। इस पर आज नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह सदन में जवाब देंगे। इसी तरह जबलपुर से बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी केंट क्षेत्र में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि न मिलने का मामला उठाएंगे।

वर्ष 2021-22 के बजट पर आज से चर्चा शुरू
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2021-22 के बजट 2 मार्च को विधानसभा में पेश कर दिया था। जिस पर आज से चर्चा शुरू होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक बजट पर अपनी बात रखेंगे। संभावना है कि गुरुवार को करीब 15 विधायक बजट पर अपनी बात रखेंगे।