Monday, September 22

भोपाल में लिफ्ट गिरी, 7 घायल:कोहेफिजा इलाके में पहली मंजिल से लिफ्ट गिरी; बुजुर्ग, बच्चों समेत लोग एक घंटे तक फंसे रहे

  • नील गगन हाइट्स बिल्डिंग की लिफ्ट में हादसा

भोपाल में लिफ्ट गिरने से सात लोग घायल हो गए। घायल एक घंटे तक लिफ्ट में ही फंसे रहे। बड़ी मुश्किल से घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना कोहेफिजा इलाके में बने नील गगन हाइट्स बिल्डिंग में हुआ है।

बताया जाता है कि नील गगन हाइट्स बिल्डिंग की लिफ्ट में एक बुजुर्ग, बच्चे समेत सात लोग थे। इस दौरान पहली मंजिल से लिफ्ट गिर गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। TI कोहेफिजा अनिल बाजपेयी ने बताया कि लिफ्ट गिरने की सूचना मिली है। कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। घायलों से बात होने के बाद ही इस मामले में ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी।