Monday, September 22

कोरोना दुनिया में:WHO ने कहा- ब्रिटेन में पाया गया नया कोविड-19 वैरिएंट अब 70 देशों में फैला, US में वैक्सीनेशन पर फोकस

  • दुनिया में अब तक 10.14 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 21.82 लाख मौतें हो चुकीं, 7.32 करोड़ स्वस्थ
  • अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 2.60 करोड़ से ज्यादा, अब तक 4.35 लाख लोगों ने गंवाई जान

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.14 करोड़ के ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 32 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 21 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। पिछले महीने ब्रिटेन में कोविड-19 का नया वैरिएंट पाया गया था। अब WHO ने इसको लेकर नई चेतावनी जारी की है। संगठन का कहना है कि यह वैरिएंट 70 देशों में फैल चुका है। दूसरी तरफ, अमेरिका में मामले फिर बढ़ रहे हैं।

WHO ने कहा- ज्यादा सतर्क रहें
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने ब्रिटेन में पिछले महीने पाए गए नए कोविड-19 वैरिएंट को ज्यादा खतरनाक बताया है। संगठन के मुताबिक, ब्रिटेन में पाया गया वैरिएंट अब तक 70 देशों में फैल चुका है। यह वायरस ज्यादा घातक है क्योंकि यह पुराने वायरस के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है। WHO ने इस बारे में अपनी वीकली रिपोर्ट भी जारी की है। संगठन ने इस वैरिएंट को B.1.1.7 या VOC 202012/01 नाम दिया है। राहत की बात यह है कि ब्रिटेन, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड्स में इस नए वैरिएंट के मामले तेजी से कम हुए हैं।

ब्रिटेन में पाया गया वैरिएंट साउथ अफ्रीका में पाए गए वैरिएंट से अलग है। WHO के मुताबिक, साउथ अफ्रीका में पाया गया वैरिएंट उतनी तेजी से नहीं फैलता जितना पुराना और ब्रिटेन में पाया गया वैरिएंट फैलता है। साउथ अफ्रीका में पाया गया वैरिएंट 31 देशों तक पहुंच चुका है।

15% कम हुए मामले
WHO ने अपनी वीकली रिपोर्ट में बताया है पिछले हफ्ते दुनिया में संक्रमण के मामले पहले के मुकाबले 15% कम हुए हैं। संगठन के मुताबिक, महामारी शुरू होने के बाद एक हफ्ते में दर्ज की गई मामलों की यह सबसे कम दर है। संगठन के मुताबिक, पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में कुल 41 लाख मामले सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में पिछले हफ्ते हुई कुल मौतों में से अमेरिका में 47% मौतें हुईं। यूरोप में पिछले हफ्ते मामलों में 20% की कमी दर्ज की गई। अफ्रीका में 16% और पूर्वी एशिया में मामले 5% कम हुए।

राहत के लिए इंतजार करना होगा
अमेरिका में सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की डायरेक्टर डॉक्टर रोशेल वेलेंस्की ने कहा है कि वैक्सीनेशन के 100 दिन बाद ही अमेरिका में हालात कुछ सुधरते नजर आएंगे। CNN के एक प्रोग्राम के दौरान रोशेल ने कहा- मैं सिर्फ इतना बता सकती हूं कि हालात सामान्य होने में अभी कुछ वक्त लगेगा। अमेरिका में अब तक करीब एक करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। मैं लोगों से इतना ही कहूंगी कि अगर वे संक्रमित हो चुके हैं तो 90 दिन इंतजार करें और फिर वैक्सीनेशन कराएं। अभी हमें वैक्सीन से लॉन्ग टर्म इम्युनिटी के बारे में ज्यादा जानकारी जुटानी है। इस बारे में रिसर्च चल रहा है।

इजराइल में वैक्सीनेशन जारी
इजराइल में 82% आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि वैक्सीनेशन और वायरस के म्यूटेशन के बीच दौड़ चल रही है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ऑनलाइन दावोस एजेंडा समिट में उन्होंने कहा कि हमें जोखिम वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए उतनी ही तेजी से दौड़ना होगा। हम अपने 82% लोगों को टीका लगा चुके हैं, लेकिन यह काफी नहीं है। हमें कम से कम 95% आबादी का वैक्सीनेशन करना होगा। यह भी बड़ा काम है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका26,166,201439,51715,942,757
भारत10,702,031153,88510,372,818
ब्राजील9,000,485220,2377,798,655
रूस3,774,67271,0763,202,483
UK3,715,054101,8871,673,936
फ्रांस3,106,85974,456220,570
स्पेन2,733,72956,799N/A
इटली2,501,14786,8891,936,289
तुर्की2,449,83925,4762,331,314
जर्मनी2,179,67955,3581,866,000

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)