Wednesday, September 24

हम किस समाज में जी रहे हैं:टोल प्लाजा पर गार्ड को ट्रक ने कुचला; शव रास्ते में पड़ा रहा, कर्मचारी रसीदें काटते रहे

शिवपुरी के पूरनखेड़ी टोल पर ढाई घंटे ट्रैफिक जाम में फंसे रहे हजारों वाहन

शिवपुरी के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर शुक्रवार की सुबह बैरिकेड हटाते वक्त गार्ड जालम यादव को ट्रक ने कुचल दिया। उसका शव दो घंटे तक वहीं पड़ा रहा और स्टाफ टोल प्लाजा पर रसीदें काटता रहा। गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा केबिनों सहित ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी।

करीब ढाई घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जालम की चार बेटियां हैं जिनमें बड़ी बेटी सात साल और सबसे छोटी बेटी नौ माह की है।

मनमानी: कांटे पर ड्यूटी थी, जबरदस्ती लाइन पर भेज दिया
मृतक के बड़े भाई दुर्ग का कहना है कि जामल यादव की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे की शिफ्ट में ड्यूटी सीसी कांटे पर थी। लेकिन टोल प्लाजा प्रबंधन ने जबरन दबाव बनाकर जालम को टोल प्लाजा की लाइन में ड्यूटी लगा दी। उसे पहनने के लिए हेलमेट तक नहीं दिया।

सड़क पर शव देखकर आक्रोशित हुए लोग, कर दी तोड़फोड़
गुस्साए लोगों ने टोल प्लाजा पर लाइन के केबिनों के कांच फोड़ दिया और ऑफिस में जाकर भी तोड़फोड़ कर दिया। कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया लेकिन लोग शव को हटाने तैयार नहीं हुए। हालांकि परिजन शव ले जाने के लिए राजी थे। टोल प्लाजा पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक दोनों तरफ वाहन जाम में फंसे रहे। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

4 बेटियों में छोटी 9 माह की, परिजन बोले- 2 दिन में जितना टोल मिलता है, उतने रुपए दें
बड़े भाई दुर्ग सिंह यादव ने बताया कि हम चार भाइयों में जालम तीसरे नंबर का था। घर का खर्च वही चलाता था। उसकी चार बेटियां हैं जिनमें बड़ी बेटी सात साल और सबसे छोटी बेटी नौ माह की है। परिजन व लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर वाहनों से दो दिन में जितना टोल संकलन होता है, वह राशि जालम के परिवार को दी जाए।

टोल मैनेजर बोले- स्टाफ जाने से डर रहा था
महेंद्र सिंह तोमर, मैनेजर, पूरनखेड़ी टोल प्लाजा का कहना है कि शव बहुत डैमेज हो गया था, जिससे स्टाफ पास जाने से डर रहा था। जिन कर्मचारियों को हमने निकाला था उन्हीं ने परिजन को भड़काकर तोड़फोड़ की। वहीं संजय मिश्रा टीआई का कहना है कि ट्रक जब्त कर केस दर्ज कर लिया है।