
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिहोर जिले के नसरूल्लागंज से प्रारम्भ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सीधा प्रसारण राजगढ़ जिपं सभाकक्ष में किया गया। जहां मुख्यमंत्री श्री सिंह द्वारा प्रदेश के 5 लाख किसान के खाते में 100 करोड़ रुपए की राशि एक क्लिक द्वारा जमा कराने का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर उन्होंने शासन और केन्द्र शासन की योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रतीक स्वरूप द्वारा 5 किसान से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा भी की। वहीं पांच किसानों को प्रतिक स्वरूप 2-2 हजार रुपए के चैक वितरित किए गए। इनमें टांडीकला के किसान नारायण, शांतिबाई, कालीपीठ के भंवरलाल, वीरेन्द्रपुरा की कंचन वर्मा और हरजीपुरा की गंगाबाई शामिल है। जिले 15 हजार 985 किसानों के खाते में 3 करोड़ 19 लाख 70 हजार रुपए की राशि जमा की गई है।