Tuesday, September 23

टीएल बैठक में कलेक्टर के निर्देश:खाद्य पदार्थों की दुकानों की हर महीने होगी जांच

राजधानी में अब महीने में एक बार खाद्य पदार्थों की जांच अनिवार्य रूप से होगी। यह निर्देश कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मंगलवार को टीएल की बैठक में दिए। कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में शुद्धता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और सभी दुकानों की चैकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाए कि महीने में एक बार प्रत्येक दुकान की चैकिंग हो जाए। दूध और उससे बने पदार्थ पर मिलावट को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए। इनके सैंपल निरंतर लिए जाएं।

इसके साथ ही नमकीन, दुकान में बिकने वाले पदार्थों, खाद्य तेल भंडारों की भी जांच करें। बैठक में लवानिया ने जानकारी दी कि समाधान ऑनलाइन व्यवस्था फिर से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा इसकी समीक्षा जल्द ही की जाएगी। इसके लिए सभी विभाग अपने संबंधित कार्यों को पूरा कर लें। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। इसी के साथ डेंगू, मलेरिया के परीक्षण के लिए भी कहा गया। बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफॉर्मर को तुरंत बदला जाए, इसके लिए ब्लॉक स्तर बनाएं।