आखिर कर जिस जिहादी मानसिकता पर अंकुश लगाने कि मांग बर्षों से की जा रही थी उसकी शुरुआत हो चुकी ओर इसका श्रेय भी योगी सरकार को जाता है ।जिसने सबसे पहले अपने राज्य में अध्यादेश के माध्यम से लागू कर दिया ।हालांकि लवजिहाद पर मध्यप्रदेश ने सबसे पहले कानून बनाने की घोषणा की थी ओर उसकेबाद हरियाणा ओर उत्तरप्रदेश ने भी घोषणा की पर उत्तरप्रदेश ने सबसे पहले इस कानून को बनाया ही नहीं उसे अध्यादेश के माध्यम से लागू भी कर दिया । अव इसी कानून को कर्नाटक में भी बनाया जायेगा।

पर कांग्रेस को पता नहीं क्या तकलीफ है उसने इस कानून का भी विरोध शुरू कर दिया है ऐसा लगता है अव कांग्रेस को हिंदुत्व ओर रास्ट्रवाद से नफरत है ।जैसे ही कोई कानून आता है तो कांग्रेस सबसे पहले उसका विरोध करती है । जवकि उसे तो खुश होना चाहिए एक ऐसा प्रयास शुरू हुआ है जिससे देश मे आयेदिन लवजिहाद की खबरें आती थी उस से निजात मिलेगी ओर बेबजह माहौल भी खराब नहीं होगा ।
इस कानून की मांग कई बर्षों से चल रही थी अव समय आया है इसका सभी को स्वगत करना चाहिए ।