Friday, September 26

यूपी में फिल्मसिटी के ऐलान से कलाकारों में हर्ष।

ऐसा लग रहा है बॉलीवुड के बुरे दिन चल रहे है । सुशांत की मौत ने पहले ही बॉलीवुड की बखिया उधेड़ रखीं थीं की अचानक ड्रग की ऐंट्री हो गई ओर ड्रग केस में कुछ कलाकार तो जेल के अंदर है ओर कुछ जाने की लाईन में लगे है । इसी बीच दिशा सालयान की मौत की असलियत सामने आ रही है यह सव बॉलीवुड के लिए परेशान करनेवाली खबरें तो थी ही अव योगी सरकार ने यूपी में फिल्मसिटी खोलने की घोषणा कर दी इससे निष्चित ही उन कलाकारों को सुकून बाली खबर है जो फिल्मी दुनिया की चमक में सपने बुनने मुंबई का रूख किया करते थे। ओर दरदर की ठोकरें खाया करते थे ।

आज भले ही इसके परिणाम समझ न आयें पर भविष्य में इसका बहुत बढा असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर जरूर पढ़ने बाला है । ओर हालही की घटनाओं का खामियाजा भी बॉलीवुड ओर मुंबई को भुगतना पडेगा । जिस तरह से जया बच्चन ने संसद में बॉलीवुड के रुख को लेकर बात उठाई ओर सांसद किशन कुमार को निशाना बनाया उससे भी देश में बॉलीवुड ओर उसके कलाकारों की छवि धूमिल हुई है ।

योगीजी को मानना पडेगा की उन्होंने अवसर का पूरा लाभ उठाया ओर यूपी ओर यूपी की प्रतिभाओं को एक सुनेहरा अवसर दे दिया।