Monday, September 22

पालघर में संतों को कैसे मिलेगा न्याय ?

आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा था पालघर पर महाराष्ट्र सीआईडी ने कोर्ट में जो चालान पेश किया है उसमें सीधा सीधा साधुओं के साथ अन्याय है ।महाराष्ट्र में कहने को तो शिवसेना की सरकार है जो अपने आपको हिंदू वादी पार्टी कहते है ओर इनही की नाक के नीचे हिन्दू विरोधी गाथा लिखी जा रही है।

बढा ही दुर्भाग्य है सरेआम साधुओं की हत्या हुई जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है इतनी भीड कैंसे इकट्ठा हो गई हजारों की तादाद मे लोग कैसे पहुंचे जवकि लॉकडाउन चल रहा था ।पर इस सवके बीच बच्चा चोर की थ्योरी पर महाराष्ट्र की सीआईडी ने कैस को मोढ दिया । यहां एक प्रश्न ओर उठता है यदि बच्चा चोर की अफवाह ही मान लें तव भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध है उसने समय रहते उस पर संज्ञान क्यों नहीं लिया।