कलेक्टर रायसेन श्री उमाशंकर भार्गव व पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम् रायचुरा के मार्गदर्शन मे व sdop ओबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह बरार के नेत्रत्व मेंआज दिनाँक 18.6.20 को ओबेदुल्लागंज क्षेत्र में आबकारी एवं पुलिस दल ने अवैध मदिरा निर्माण एवं संग्रहन् के विरुध संयुक्त दबिश कार्यवाही की गयीl ग्राम सिंधी केम्प, ग्राम जैथर् और
अर्जुन नगर ओबेदुल्लागंज मे भारी मात्रा मे लाहांन एवं कच्ची मदिरा लगभग 1280 किलो लाहन एवं 95 लीटर कच्ची मदिरा बरामद किया गया l म प्र आबकारी अधिनियम 1915 (संशो 2000) की धारा 34(1) के तहत 10 प्रकरण कायम किये गये l आरोपी बनती बाई w/० वेद प्रकाश,नितेश पिता सुरेश, आरती बाई w/० माखन, साहबज़्यादी w/० लियाकत, राकेश कुचबंदिया पिता राजेश, सानूं w/० विकास कुचबंदिया, रंजीता w/० अजय कुचबंदिया, मंजु w/० चतुरा कुचबंदिया, सुखन बाई के विरुध प्रकरण कायम किये गये एवं एक अज्ञात प्रकरण कायम कियाl
संयुक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी ओबेदुल्लागंज श्री कुवर सिंह मुकाती, वृत ओबेदुल्लागंज प्रभारी श्रीमती पूजा चंद्रन वर्मा, ओबेदुल्लागंज पू.उ.नि श्री एस. बी भलेराव, सुश्री श्रद्धा उईके , श्री जी पी चौहान संग आरक्षक गण थाना ओबेदुल्लागंज एवं वृत ओबेदुल्लागंज उपस्थित रहे l
