नई दिल्ली. कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ाई के बीच सोमवार को कुछ राहतभरी खबरें आई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के मरीजों का रिकवरी रेट 22 फीसदी हो गया है यानी 10 दिन के दौरान इसमें करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज बताया कि संक्रमण से अब तक 6184 लोग सही हो चुके हैं। 85 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है।
लव अग्रवाल ने कहा- ठीक हुए मरीज संक्रमण नहीं फैलाते। वे हमें इस बीमारी से लड़ने की प्रेरणा ही देते हैं। उनकी एंटीबॉडी का प्रयोग करके हम संक्रमितों का इलाज कर सकते हैं। प्लाजमा थैरेपी कई जगहों पर सफल हुई है। कोरोना वॉरियर्स के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि रेड जोन और ऑरेंज जोन में सख्ती बरती जाए। ग्रीन जोन में भी ऐहतियात की जरूरत है। कोशिश करें कि ग्रीन जोन वाले एरिया में भी संक्रमण का कोई मामला सामने न आए।