Wednesday, September 24

स्वसहायता समूह की अध्यक्ष स्वयं सिलकर बांट रही हे मास्क

गंज बासौदा। स्वसहायता समूह की अध्यक्ष पुष्पादेवी द्वारा कोरोना के इस संक्रमण मे अपने हाथ से मास्क सिलकर उन लोगों के लिए बांट रही हैं। जो मास्क लेने मे समर्थ नहीं हे ।पुष्पा देवी बैरागी यह कार्य खुद के पैसे से करती है। उनके इस कार्य को एसडीएम सहित पंचायत अधिकारी व बीआरसी कपिल तिवारी ने सराहना कि है।