Wednesday, September 24

साइना और किदांबी बार्सिलोना पहुंचे मास्टर्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में

खेल जगत| भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, किंदाबी श्रीकांत और अजय जयराम बुधवार को बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि एचएस प्रणय और पी कश्यप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ने पहले राउंड में जर्मनी की योनी ली को सीधे गेम में 21-16, 21-14 से हराया।

यह मैच 35 मिनट तक चला। ओलिंपिक की रेस में बने रहने के लिए साइना को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वे इस साल तीन टूर्नामेंट में से सिर्फ एक में पहले राउंड से आगे बढ़ सकी हैं।वहीं, तीसरी सीड किदांबी ने हमवतन शुभांकर डे को 41 मिनट में 23-21 21-18 से हराया। जबकि जयराम ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को सीधे सेटों में 21-14 21-12 से शिकस्त दी। यह मैच 30 मिनट तक चला।