Saturday, September 27

प्रदेश के कुछ जिलों में हो सकती हैं भरी बारिश

भोपाल| प्रदेश से मानसून लगभग विदा होने वाला हैं लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार अनुसार कम दबाव का क्षेत्र मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से में बना हुआ है साथ ही हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा 3.1 किलोमीटर तक बना है। जिसके कारण मप्र का मानसून कमजोर होते जा रहा है। इसके अलावा मानसून द्रोणिका मीन सी लेवल पर मंगानगर दिल्ली से होते हुए मालदा नागलैंड तक बना हुआ है प्रदेश में 39 साल बाद ऐसी स्थिति बनी है कि एक से 15 सितंबर तक लगातार बारिश हुई और 15 दिन बाद लोगों ने सूरज देखा। इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को पांच जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट और 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने की चेतावनी जारी

क्रमांक अलर्ट प्रकार जिले
1 रेड अलर्टहरदा, होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर और राजगढ़
2 ऑरेंज अलर्टविदिशा, टीकमगढ़, खंडवा, सागर, गुना, अलीराजपुर, धार, अशोकनगर, देवास, शाजापुर, नरसिंहपुर, बुरहानपुर