Saturday, September 27

पारिवारिक विवाद के चलते खाया जहर

दमोह| दमोह जिला अंतर्गत तेजगढ़ अंतर्गत एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते चूहा मार खा ली हैं, जिससे युवक की हालत बिगड़ गयी, युवक की हालत विगड़ते देख युवक के परजनो ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जगह उसकी हालत गंभीर बनी हुयी| घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला पंजीबद्व करके जांच शुरू कर दी हैं|