
जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं जम्मूकश्मीर पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान गोला बारूद। और हथियारों से भरे ट्रक को पकड़ा हैं जम्मू कश्मीर के एसएसपी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए ट्रक पकड़ने की जानकारी दी है। इस घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ट्रक में हथियार हो सकते हैं।
इस सूचना के आधार पर दिखाई गई सख्ती के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है।जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही राज्य में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए यहां पहले से ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। ऐसे में ट्रक के भीतर हथियार और गोला बारुद मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।
