Wednesday, September 24

युवा जोश पर भारी तजुर्बा, आजम ने दुरूस्त किया मुलायम का टाइम

2818_lkoलखनऊ। सपा सम्मेलन के दूसरे दिन मुलायम सिंह यादव का अचानक टाइम खराब हो गया। जब वक्त बुरा हो तो बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं, लिहाजा सपा मुखिया का भी परेशान होना लाजिमी था। उनके चेहरे पर शिकन आजम से देखी नहीं गई और जुट गए अपने नेताजी का टाइम सही करने में। लेकिन बगल में बैठे बेटे अखिलेश का ेयह गंवारा नहीं हुआ। उन्होंने आजम से घड़ी लेकर पापा की बेचैनी दूर करने की नाकाम कोशिश की। आखिर में युवा जोश पर तर्जुबा भारी पड़ा और आजम ने घड़ दुरूस्त कर दी।
जनेश्वर मिश्रा पार्क में सपा सम्मेलन का दूसरा दिन था। मंच से सपा मुखिया के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव अपने अलग अंदाज में बोल रहे थे। वे लगातार विरोधियों पर हमले किए जा रहे थे। उनके नए रूप पर कार्यकर्ताओं को भी यकीन नहीं हो रहा था। यह ठीक वैस ही था, जैसे किसी जमाने में मुलायम अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भर देते थे। शायद यह देखकर मंच पर बैठे सपा मुखिया को अपने पुराने दिन याद आ गए और उन्होंने घड़ी के जरिए से वक्त जानना चाहा। समय का फेर देखिए, इस बार घड़ी भी मुलायम के साथ नहीं थी। वक्त अच्छा रहा हो या बुरा उसे अपने हिसाब से ढालने में माहिर सपा मुखिया यह देखकर इस बार बेचैन हो उठे। उनकी इस बेचैनी को बगल में बैठे आजम खान समझ गए और उनसे घड़ी लेकर ठीक करने में जुट गए। इस पूरे नजारे को देखकर सम्मेलन में बैठे कार्यकर्ताओं में भी चर्चाएं होने लगी। एक ने कहा कि आजम ने नेता जी को कभी निराश नहीं किया है और इस बार भी नहीं करेंगे, तो कोई कह रहा था कि भाई यह सियासत नहीं है। इसमें तिकड़म नहीं हुनर चलता है।