Wednesday, September 24

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट! फ्री में फटा-फट करा लें ये काम, वर्ना हो जाएगी बड़ी दिक्कत

आज के समय में हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण कार्ड बना चुका है आधार कार्ड (aadhar card)। देश के किसी भी कोने में जाओ आधार कार्ड (aadhar card) जरुरी है। यहां तक की बैंक अकाउंट से लेकर जमीन खरीदने तक के लिए आधार जरुरी है। यूं कहे तो ऑक्सीजन जैसे बन चुका है आधार कार्ड। इसी बीच आपके बेहद जरुरी खबर हम लेकर आए हैं, आपके आधार कार्ड में पूरी डिटेल्स अपडेट होनी जरुरी है। आपको UIDAI की तरफ से फ्री में डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की सुविधा दी जा रही है। पहले इसकी लास्ट डेट 14 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया है।

ऑनलाइन सर्विस है फ्री

ऑनलाइन आप आधार कार्ड (aadhar card) फ्री में अपडेट कर सकते हैं। ऑफलाइन सुविधा के लिए आपको चार्ज देना होगा। आप https://uidai.gov.in/ पर जाकर आधार को अपडेट कर सकते हैं। अगर इसे आप आधार सेवा केंद्र पर अपडेट करवाते हैं तो इसमें आपको 50 से 100 रुपए तक का चार्ज देना होगा।

14 सिंतबर के बाद फ्री में नहीं अपडेट होगा आधार

आधार कार्ड (aadhar card) को फ्री में अपडेट करने की लास्ट डेट 14 सिंतबर है। UIDAI की तरफ से यह सुविधा फ्री में दी जा रही है। ये फ्री सर्विस myAadhaar Portal पर उपलब्ध है। पहले भी दी गई थी डेडलाइन। इसे 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून किया गया था। अब इसे 14 जून से बढ़ाकर 14 सिंतबर कर दिया गया है।

कैसे ऑनलाइन अपडेट होगा आधार कार्ड

  • पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करके लॉग इन करें
  • फिर होमपेज पर myAadhaar Portal पर जाएं
  • यहां आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी से लॉग इन करें
  • फिर अपनी डिटेल्स चेक करें और डिटेल्स सही पाई जाती हैं तो सही वाले बॉक्स पर टिक कर दें
  • डेमोग्राफिक डिटेल्स गलत मिलने पर ड्राप-डाउन मेनू से पहचान पत्र सेलेक्ट करके अपलोड कर दें
  • डॉक्यूमेंट JPEG, PDF या PNG में अपलोड कर सकते हैं

बता दें कि, अगर आप राजधानी भोपाल के आधार सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप एमपी नगर जोन -1 में स्मृति टावर आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। वहीं आशिमा मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर भी जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं।