Sunday, September 28

भारत के खाने में मिला कीटनाशक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने खाद्य फसलों और खाने की चीजों में कीटनाशकों व केमिकल के अत्यधिक उपयोग पर रोक के लिए दायर याचिका पर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) को नोटिस देकर जवाब मांगा है। एक वकील आकाश वशिष्ठ की जनहित याचिका (PIL) में आरोप लगाया गया है कि खाद्यान्न सहित अन्य फसलों व खाने की चीजों, दालों व अन्य वस्तुओं पर कृत्रिम रंग, कोटिंग और वैक्सिंग में कीटनाशकों और केमिकल का धड़ल्ले से जरूरत से ज्यादा उपयोग (ओवरयूज) हो रहा है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि कीटनाशक युक्त भोजन का सेवन देश भर में लोगों के लिए कैंसर और अन्य घातक बीमारियों का प्रमुख कारण बन गया है और इससे मौतें भी हाे रही हैं। कीटनाशकों का उपयोग नियंत्रित करने में सरकार और खाद्य नियामक FSSAI पूरी तरह विफल रही हैं। उनके पास नमूना निरीक्षण का पर्याप्त डेटा तक नहीं है और बनाए गए केसों में सजा का प्रतिशत काफी कम है।