केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को अल्प प्रवास पर दतिया आएंगे। अमित शाह सुबह 11.15 बजे विशेष विमान से दिल्ली से दतिया आएंगे। दतिया हवाई पट्टी पर पांच मिनट रुकेंगे। यहां एमपी के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उनकी आगवानी करेंगे। वे यहां केवल 5 मिनट रुकेंगे।
मां पीताम्बरा के करेंगे दर्शन
दतिया में अमित शाह पीतांबरा पीठ में मां के दर्शन करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर लोक सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में जन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह हेलिकॉप्टर से बांधा के लिए रवाना होंगे। बांधा से वे एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमेठी के लिए उड़ान भरेंगे।
ये है टाइम शेड्यूल
दरअसल बताया जा रहा है कि 11 बजकर 20 मिनट पर हेलिकॉप्टर से वे उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे। वे उत्तर प्रदेश की झांसी-ललितपुर लोक सभा सीट पर जनसभा को संबोधित करने के बाद, अमित शाह हेलिकॉप्टर से बांधा के लिए रवाना होंगे। बांधा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमेठी के लिए उड़ान भरेंगे।