मध्यप्रदेश में चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह शुरू हो गया। अंतिम चरण के मतदान में मालवा और निमाड़ की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। यहां सुबह 7 बजे से पहले ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर कतारें लग गई थीं। इधर, कई जिलों से बारिश और आंधी की खबरें भी आ रही हैं। इसका असर मतदान पर पड़ा है।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव (mp loksabha election 2024 ) के चौथे चरण में मालवा-निमाड़ की 8 सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में सोमवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हो रहा है। मैदान में डटे 74 प्रत्याशियों का फैसला 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता कर रहे हैं। 18007 बूथ पर वोटिंग के साथ ही प्रदेश में चुनावी महापर्व का समापन भी होगा।
मध्यप्रदेश में 9 बजे तक 14.97 प्रतिशत मतदान
देवास में 16.79 प्रतिशत
धार में 15.61 प्रतिशत
इंदौर में 11.48 प्रतिशत
खंडवा में 14.68 प्रतिशत
खरगोन में 15.35 प्रतिशत
मंदसौर में 16.61 प्रतिशत
रतलाम में 13.73 प्रतिशत9.40 AM
आष्टा – 17.01%
कालापीपल-16.58%
शाजापुर- 18.95%
शुजालपुर- 17.31%
देवास- 13.17%
सोनकच्छ- 16.72%
हाटपीपल्या- 16.79%9.39 AM
शाजापुर में 16.5 प्रतिश मतदान
प्रातः 7 से 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 16.5%
शाजापुर : – 16%
शुजालपुर :- 17%
कालापीपल :- 16%
-झिरन्या में आंधी के साथ तेज बारिश
-वोटिंग शुरू होते ही काफी देर तक अफरा-तफरी
-लोग बारिश से बचने यहां वहां छुपते रहे
-खरगोन जिले में सुबह 9 बजे तक 16.8 प्रतिशत मतदान
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सपरिवार मंदसौर में किया मतदान। गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने वोट डाला। इधर, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पत्नी और बेटे के साथ वोट डाले। कांग्रेस के मंदसौर लोकसभा प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने तलाई वाले बालाजी दर्शन कर वोट डाला। मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने अपनी पत्नी के साथ, मनासा नगर में मतदान केंद्र क्रमांक 60 पर जाकर किया मतदान।
देवास। खंडवा लोकसभा में आने वाली बागली विधानसभा के ग्राम इकलेरा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान केन्द्र क्र. 14 पर कई मतदाता नहीं पहुंचे। प्रशासन कर रहा है अपील।
नीमच जिले में 9:00 बजे तक 12 फ़ीसदी मतदान हुआ
नीमच सिटी के मतदान केंद्र क्रमांक 42 पर 85 प्लस आयु के वरिष्ठ मतदाता इंदिरा नगर नीमच निवासी श्री जगन्नाथ प्रजापति ने व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया
-मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने परिवार के साथ अग्रवाल नगर में वोट डाला।
-महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने सपरिवार मतदान किया।
-विधानसभा 4 में विधायक मालिनी गौड़ ने भी परिवार के साथ वोट डाला।
-लोकसभा चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 1 वार्ड क्र 9 के बूथ क्रमांक 49 कमला नेहरू नगर पर सुबह 7 से 10 मतदान करने आने वालों को चन्दन तिलक लगाकर माला पहनाकर सम्मानित कर जलेबी पोहे और ठंडी छाछ पीलाई।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उज्जैन में मतदान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (dr mohan yadav) ने उज्जैन में अपने गृह क्षेत्र में मतदान किया। उज्जैन लोकसभा सीट पर वोट डालने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मीडिया से कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपना वोट डाल सका। मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। बीजेपी जीतने जा रही है। प्रचंड बहुमत है और हमें राज्य में 29 सीटें मिलने जा रही हैं…।
शाजापुर। देवास लोकसभा क्षेत्र के शाजापुर में सुबह से वोटिंग जारी है। एसपी यशपाल सिंह राजपूत और कलेक्टर रिजु बाफना ने मतदान केद्रों पर सतत निगरानी बनाए रखें वहीं मतदान केदों का निरीक्षण किया। कलेक्टर रिजु बाफना मार्केटिंग सोसायटी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंची थी और अपने मत का प्रयोग भी किया। महुपुरा स्थित वार्ड नंबर 4 के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी भीड़।
इधर, देवास में विरोध भी देखने को मिल रहा है। यहां कई मतदाता चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। खंडवा लोकसभा की बागली विधानसभा के ग्राम पंचायत चारबड़ी के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। रोड नहीं तो वोट नहीं।
धार लोकसभा सीट के धार-महू संसदीय क्षेत्र में जहाँ बारिश के कारण मतदान की धीमी शुरुआत हुई है। मनावर तहसील के में सुबह बारिश के कारण मतदान की धीमी शुरुआत रही। एक दिन पहले रात में बागड़ी और मांडव के आसपास हवा आंधी और बारिश के कारण मतदान केदों पर लगे टेंट उखड़ गाए। जिसके कारण सुबह भी टेंट पर व्यवस्था फैल गई। बिजली आपूर्ति बंद होने से कहीं पर मोमबत्ती तो कहीं मोबाइल की टोर्च की रोशनी में मतदान की शुरुआत हुई । धार और आसपास के क्षेत्र में जरूर मतदान को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया। भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने अपने घर क्षेत्र तारापुर में वोट डाला। कांग्रेस के नेता और विधानसभा के प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी वोटरों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
खरगोन के भीकनगांव में बारिश हो रही है। इसके बावजूद कई मतदाता छाता लेकर वोटिंग करने पहुंचे।7.10 AM
मध्यप्रदेश में चार चरणों में मतदान हो रहा है। तीन चरण पूरे हो चुके हैं, सोमवार को चौथे चरण में मालवा-निमाड़ की 8 सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान शुरू हुआ।
एमपी की 8 सीटों पर मतदान शुरू।6.50 AM
सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने सबसे पहले मतदान करना ही उचित समझा।
4 जून को आएका परिणाम
मध्यप्रदेश में चारों चरणों का परिणाम 4 जून को आएगा। इसी दिन सुबह 10.30 बजे तक आने वाले रुझानों से पता चल जाएगा कि किस पार्टी को बहुमत मिल रहा है। इस बार गृह क्षेत्र होने के कारण सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की साख भी दांव पर है। उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया, खरगोन से दो बार के सांसद गजेंद्र पटेल और रतलाम से कांग्रेस के आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशियों वाला इंदौर कांग्रेसविहीन है। सबसे कम 5 प्रत्याशी खरगोन में हैं।
इनमें से कोई दस्तावेज रखें साथ
फोटोयुक्त पहचान पत्र, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, फोटो वाले पेंशन दस्तावेज, बैंक-डाकघर पासबुक, केंद्र-राज्य या कंपनियों से जारी सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायक को जारी पहचान पत्र, एनपीआर के आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड।