Wednesday, September 24

दिल्ली के 3 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा घर, तलाश जारी

दिल्ली के तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल और द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

स्थानीय पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया। बम खोजी टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को स्कूलों में भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी | शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच की जा रही है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। स्कूल को खाली कराकर स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। फरवरी में, आरके पुरम में दिल्ली पुलिस स्कूल में इसी तरह की धमकी अफवाह निकली थी।