नक्सल प्रभावित बीजापुर के केशकुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। बस्तर में चुनाव खत्म होते ही फिर से जवान नक्सलियों पर भारी पड़ रहे हैं।
बीजापुर के थाना भैरमगढ़ क्षेत्र केशकुतुल के जंगलों में डिविजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरू एवं अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। करीब पांच बजे के आस-पास केशकुतुल के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। जवानों ने मौके पर हथियार, विस्फोटक और अन्य नक्सलियों की सामग्री बरामद किया। एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है जवानों के बाहर आने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।