Sunday, September 28

कांग्रेस को झटकाः पूर्व महापौर, पार्षद सहित 300 से अधिक कांग्रेस नेता भाजपा में

मध्यप्रदेश में लगातार कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है। 300 से अधिक कांग्रेस नेता भाजपा में जा रहे हैं। वे गुरुवार को भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई जाएगी।
यह सभी नेता सुरेश पचौरी के आवास पर बुधवार शाम को पहुंचे थे। इस दौरान भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा (alok sharma) और जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी (sumit pachouri), अतुल शर्मा (atul sharma)भी मौजूद थे। इस दौरान इन नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा को समर्थन दिया है। सुरेश पचौरी ने कहा कि दोनों ने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई है। उनकी बात पार्टी संगठन तक पहुंचा दी गई है।

आज नामांकन भरेंगे आलोक शर्मा

बताया जा रहा है कि यह सभी नेता गुरुवार को होने वाले भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के समक्ष बीजेपी ज्वाइन कर औपचारिक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। बताया जाता है कि भोपाल के पूर्व महापौर सुनील सूद सुरेश पचौरी के समर्थक माने जाते हैं। पार्षद प्रियंका मिश्रा के ससुर कैलाश मिश्रा पहले ही बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस कारण उनकी बहू भी बीजेपी ज्वाइन कर रही हैं।