Thursday, October 2

ये है अब तक की सबसे सस्ती ट्रेन, 15 रुपए में भी मंगलमय होगी आपकी यात्रा

अभी तक ग्वालियर से जौरा तक बस से आने में एक यात्री को सौ रुपए बतौर किराया देना होता था। अब यही किराया मात्र 15 रुपए देकर वे यात्रा पूरी कर सकेंगे। उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल ने ब्राडगेज टे्रक पर मेमू टे्रन का जौरा तक संचालन शनिवार से शुरू कर दिया। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

शनिवार को पहले दिन दोपहर 1.15 बजे जौरा पहुंची मेमू ट्रेन दोपहर 2 बजे के करीब ग्वालियर रवाना हुई। इसमें 17 यात्रियों ने टिकट लेकर ग्वालियर तक की यात्रा की। जौरा रेलवे स्टेशन से पहला टिकट खरीदने वाले यात्री मुन्ना यादव ने बताया कि नैरोगेज ट्रेन का संचालन बंद होने के लंबे समय बाद मेमू ट्रेन से ग्वालियर जाने का मौका मिला है।

दो हिस्सों में करना होती थी यात्रा

अभी तक जौरा क्षेत्र के लोगों को ग्वालियर जाने के लिए 50 रुपए देकर पहले मुरैना पहुंचना पड़ता था। फिर यहां से 50 रुपए देकर ग्वालियर की बस पकड़ना पड़ती थी, इसमें उनके 100 रुपए खर्च हो जाते थे। मेमू ट्रेन से यात्री सिर्फ 15 रुपए का टिकट लेकर सीधे ग्वालियर पहुंच सकेंगे, जिसमें उनका समय व पैसा दोनों की बचत होगी। जौरा से सुमावली और बानमोर का किराया 10 रुपए रखा है।

ग्वालियर-जौरा के बीच तीन चक्कर

– ट्रेन नंबर 01893: सुबह 6 बजे ग्वालियर से चलकर प्रात: 8 बजे जौरा पहुंचेगी। यहां से सुबह 8.25 बजे ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी।- ट्रेन नंबर 01895: ग्वालियर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर 1.15 बजे जौरा पहुंचेगी। यही ट्रेन दोपहर 2.10 बजे जौरा से ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी।

– ट्रेन नंबर 01897: ग्वालियर से शाम 4.25 बजे रवाना होकर जौरा पहुंचेगी।