Tuesday, September 30

चुनाव से पहले मोहन सरकार ने लिए कई अहम फैसले

मध्यप्रदेश का मंत्रिमंडल समूह सोमवार को अयोध्या के रामलला के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ। इससे पहले मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट की अहम बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इन फैसलों को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।

सोमवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट के फैसलों की जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को दी। विजयवर्गीय ने बताया कि भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना हो रहे सभी मंत्रीगणों ने सोमवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में भव्य मंदिर निर्माण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इस यात्रा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया।

विजयवर्गीय ने आगे बताया कि भारत सरकार ने स्मार्ट सिटी 2.0 योजना की शुरूआत की है। योजना के तहत 100 स्मार्ट शहरों में से 18 शहरों का चयन किया जाएगा, इन शहरों को लगभग ₹135 करोड़ की राशि दी जाएगी। जिसमें 50% राज्य शासन का समावेश भी होगा। आज मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

विजयवर्गीय ने बताया कि सिंचाई और पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित योजनाओं के कार्य समय सीमा के अंदर पूरे हों, इसके लिए आवश्यक बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश की लगभग 10 से ज्यादा सिंचाई परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में पूर्ण हों, इसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में परियोजनाओं के बजट में वृद्धि की स्वीकृति दी गई है।

अयोध्या में धर्मशाला बनाएगी सरकार

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम की यात्रा के बाद प्रदेश के विकास और धार्मिक पर्यटन से जुड़े कई निर्णयों को मूर्त रूप दिया जाएगा। हमारी सरकार अयोध्या धाम में मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए धर्मशाला का निर्माण करने और हमारे प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अन्य प्रदेशों की सरकार को स्थान उपलब्ध करा कर धर्मशालाएं बनवाने का भी प्रयास करेगी। सीएम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष है। हम सबका सौभाग्य है कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई और आज हमें अयोध्या धाम जाकर भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है।