भाजपा में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ के दिल्ली बंगले पर समर्थकों की बैठक हुई। दो घंटे की बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने फिर दोहराया कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे। नकुलनाथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस प्रतिक्रिया के बाद माना जा रहा था कि पार्टी में सब कुछ ठीक है। पर कमलनाथ की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।
मोर्चा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र सिंह सोमवार को भोपाल पहुंचे। उन्होंने पत्रिका से कहा कि कमलनाथ कांग्रेस में हैं और यहीं रहेंगे। उन्होंने मंगलवार को पीसीसी में बैठक बुलाई है। इसमें वे विधायकों से वन-टू-वन चर्चा कर सकते हैं। हालांकि एजेंडा राहुल गांधी की न्याय यात्रा का बताया गया है।
‘सीएम आ रहे हैं, और क्या करेंगे अभी तय तय नहीं’
सीएम के 21 फरवरी को छिंदवाड़ा आगमन के मकसद पर अटकलें हैं। जानकार मान रहे हैं कि दिल्ली से कोई राजनीतिक बदलाव का संकेत मिला है। छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने सिर्फ ये कहा कि सीएम छिंदवाड़ा आ रहे हैं। उनका सभा और रोड शो का कार्यक्रम है। इसके अलावा और क्या करेंगे अभी तय नहीं है।