Thursday, September 25

हेमंत सोरेन के बाद पिता शिबू सोरेन पर लटकी तलवार, आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरने के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जमीन घोटाले में सीएम का पद गंवाने और जेल जाने के बाद अब हेमंत सोरेन के पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरने पर संकट के बादल मंडराने लगे है। दरअसल, आय से अधिक संपत्ति मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट में 20 फरवरी को सुनवाई होगी। जस्टिस रेखा पल्ली और जस्टिस सुधीर कुमार जैन की अदालत में सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि इस मामले में वरीय अधिवक्ता पक्ष रखेंगे।

एकल पीठ ने हस्‍तक्षेप करने से किया इंकार

शिबू सोरेन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकपाल द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को रोकने के लिए शिबू सोरने ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। इस पर मामले की सुनवाई कर रही एकल पीठ ने हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद लोकसपाल के खिलाफ उनकी ओर से खंडपीठ में अपील दाखिल की गई है।

भाजपा सांसद ने लगाए थे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप

बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने अगस्त 2020 में शिबू सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि शिबू सोरेन और उनके परिवार ने सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर भारी संपत्ति अर्जित की है। निशिकांत दूबे की शिकायत के बाद लोकपाल ने सीबीआइ को सोरेन के खिलाफ यह पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच के आदेश दिए थे कि क्या आगे बढ़ाने के लिए प्रथम दृष्टया कोई मामला बनता है।