Friday, September 26

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन सारे विपक्षी नेता कर रहे ये काम

अयोध्या में राम मंदिर का भव्य अभिषेक समारोह कुछ देर में शुरू होने वाला है। इस आयोजन के लिए देश भर से धार्मिक नेता, फिल्मी सितारे, खिलाड़ी, संगीतकार और अन्य प्रसिद्ध हस्तियां पहुंची हैं।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 10,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। देश भर के भाजपा नेताओं ने अयोध्या में समारोह की सार्वजनिक स्क्रीनिंग का आयोजन किया है। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले मंदिर ट्रस्ट ने कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम से दूर रहने का फैसला किया। जहां कुछ ने भाजपा पर धार्मिक आयोजन का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है, वहीं अन्य ने कहा है कि वे बाद में मंदिर जाएंगे। तो फिर, सवाल यह है कि आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या कर रहें हैं प्रमुख विपक्षी नेता आइए जानते हैं