
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। उज्जैन शहर की दक्षिण विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने मोहन यादव को सोमवार को विधायक दल का नेता चुना गया था।
प्रदेश सरकार के नए मुखिया मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह लाल परेड ग्राउंड में हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री सहित अनेक वीवीआईपी भोपाल में है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को सुबह भोपाल पहुंच गए। वीआईपी मुवमेंट के कारण पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है।
11.45 AM
डॉ. मोहन यादव (@DrMohanYadav51 ) मध्यप्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री बने। मोहन यादव का नया ट्वीटर हैंडल भी शुरू हो गया है। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना ट्वीटर हैंडल बदल लिया है, उन्होंने अब पूर्व मुख्यमंत्री लिख लिया है।
11.37 AM
उप मुख्यमंत्री के रूप में राजेंद्र शुक्ला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई।
11.34 AM
डिप्टी चीफ मिनिस्टर जगदीश देवड़ा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई। जगदीश देवड़ा मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा से चुने गए हैं।
11.17 AM
गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे।
11.10 AM
शपथ ग्रहण से थोड़ी देर पहले शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी प्रोफाइल। ट्वीटर पर लिखा पूर्व मुख्यमंत्री। ट्वीट के जरिए सभी नेताओं का स्वागत किया।
10.55 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। थोड़ी देर में हेलीकाप्टर से लाल परेड मैदान पर लैंड होंगे। वे 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं।
10.45 AM
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को दी शुभकामनाएं। चौहान ने कहा कि कार्यवाहक सीएम के रूप में पेड़ लगाया है, यह पेड़ एमपी की समृद्धि का पेड़ लगाया है, जनता के कल्याण का पेड़ लगाया है, मध्यप्रदेश की जनता सुखी रहे, सबका मंगल हो, मैं नए मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देता हूं, वे एमपी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। पीएम मोदीजी, अमित शाह और नड्डाजी का स्वागत, मित्रो अब विदा, जस की तस धर दीनी चदरिया।
10.30 AM
प्रदेश के कई दिग्गज नेता मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे। कई मेहमान के रूप में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने आए हैं। थोड़ी देर में राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे।
10.04 AM
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा की महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह स्थल से पहले खटलापुरा घाट स्थित हनुमान मंदिर में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की। मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा है कि आज भोपाल के खटलापुरा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रभु से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं समस्त प्रदेशवासियों के ऊपर अपनी कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की।
10.05 AM
पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंच रहे हैं। 11.30 बजे होगा नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह। सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण करेंगे। इनमें जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल शामिल हैं।
10.03 AM
लाल परेड मैदान के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था बदली। चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात।
10.00 AM
भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेताओं के आने का सिलसिला शुरू।
9.55 AM
डिप्टी सीएम मनोनीत किए गए राजेंद्र शुक्ल ने भी अपने बंगले में पूजा अर्चना की। शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश के लोगों और हमारी पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है। मेरी प्राथमिकता प्रदेश मे ंविकास परियोजनाओं की गति को दोगुना करना होगा। हम उद्योग, पर्यटन और कृषि पर ज्यादा काम करेंगे। हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है।
9.45 AM
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। सिंधिया भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। समर्थकों ने श्रीमंत महाराज जिंदाबाद के नारे लगाए।
