मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है। कई दिनों से लगातार और तेज बरसात के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। ज्यादातर नदियों में उफान आ चुका है। बुरहानपुर में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे यहां की ताप्ती नदी में बाढ़ आ गई है। एमपी का महाराष्ट्र का सड़क संपर्क टूट गया है।
बरसात से राज्य में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेश में कई जिलों में रविवार को सुबह से ही तेज बारिश जारी है। रात को भी खासा पानी बरसा है। इससे पहले राजधानी भोपाल सहित कई जगहों पर शनिवार को भी तेज बरसात हुई। उज्जैन में शिप्रा में उफान आया और बरसात का पानी महाकाल मंदिर में भरा गया। हरदा के सिराली में रात में उफनती स्यानी नदी में एक युवक बाइक सहित बह गया। पुल के 4 फीट ऊपर पानी बहने के बाद भी उसने अपनी बाइक उतार दी थी।
बुरहानपुर में ताप्ती खतरे के निशान से ऊपर आ गई है। यहां के फोपनार गांव में पानी भर गया है। गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे हैं। इधर एक दर्जन से ज्यादा अन्य कई गांव भी डूब गए हैं। एडीएम शंकरलाल सिंगाड़े के अनुसार इन गांवों में पुलिस और राजस्व अमले के साथ ही एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान रेस्क्यू में लगे हैं।
बुरहानपुर में ताप्ती में उफान से पुल डूब गया है। इससे एमपी से महाराष्ट्र का रास्ता बंद हो गया है। यहां के गणपति नाका थाना में बारिश का पानी भर गया। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी लीडर अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत की। ताप्ती नदी बैतूल में भी उफान पर चल रही है।