Monday, September 29

मालगाड़ी गिरी, कई ट्रेनों का बदला रास्ता, जनशताब्दी व वंदे भारत रि-शिड्यूल

जबलपुर रेल मंडल में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। शनिवार को देर रात हुए इस हादसे से रेलों का आवागमन प्रभावित हो गया है। करेली नरसिंहपुर के बीच मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इससे अप लाइन प्रभावित हुई हालांकि अभी डाउन लाइन से यातायात चालू है। कई ट्रेनों का टाइम और मार्ग बदला गया है।

रेलवे के अनुसार 4 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। जबलपुर वंदे भारत तथा जबलपुर से रानी कमलापति जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को रि-शिड्यूल किया गया है। इन दोनों को रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल किया गया है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी नरसिंहपुर व करेली के बीच पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा मेन लाइन पर जा गिरा जिससे ट्रेनों का आवागमन तुरंत रोक दिया गया। रात करीब 12:15 बजे यह हादसा हुआ जिसकी सूचना मिलते ही पटरियों के मेंटेनेंस के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया।
हादसे के संबंध में जबलपुर रेलवे स्टेशन पर घोषणा की जा रही है। रास्ता अवरुद्ध हो जाने से कई ट्रेनों को रोका गया है जबकि कई का रास्ता बदला गया है।ट्रेन नंबर 20174 जबलपुर रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस — 2 घंटे रि-शिड्यूल

निर्धारित समय सुबह 6.00 बजे के स्थान पर जबलपुर से सुबह 8.00 बजे रवाना हुई।
ट्रेन नंबर 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस— 2 घंटे रि- शिड्यूल
निर्धारित समय सुबह 5.30 बजे के स्थान पर जबलपुर से सुबह 7.30 बजे रवाना हुई।

इन ट्रेनों के बदले मार्ग
ट्रेन नंबर 12792 दानापुर -सिकंदराबाद को जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर चलाया जा रहा है।
ट्रेन नंबर 07008 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस जबलपुर- कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर जाएगी।
ट्रेन नंबर 12742 पटना वास्को डी गामा एक्सप्रेस कटनी- बीना -भोपाल -इटारसी होकर जाएगी।
ट्रेन नंबर 19046 छपरा सूरत एक्सप्रेस कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर जाएगी।