मौसम विभाग के फोरकास्ट के अनुसार आज से कब दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है। आज सवेरे से गंगानगर जिले में भारी बारिश जारी है। इससे पहले कल रात जयपुर, जोधपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश रही। इस बीच जोधपुर में बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनियों में पानी इतनी तेज रहा कि सड़कें देखते ही देखते नदियों में बदल गई। ड्रेनेज सही नहीं होने के कारण कई जगहों पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया।
इस बीच जोधपुर के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें तेजी से पानी बहता दिख रहा है और बाइकें एवं आदमी बहते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई यानि सोमवार से बंगाल की खाड़ी से एक और कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है कि वह बारिश की तेजी को और बढ़ाने वाला साबित रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानि शनिवार और रविवार को सोलह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, बूंदी, जोधपुर, नागौर, झालावाड़ और गंगानगर शामिल है। जयपुर एवं आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को आज और कल भी उमस और गर्मी से परेशान रहना पड सकता है।
उधर बारिश के अलावा कई शहरों में जल भराव की नौबत भी आ सकती है। हनुमानगढ़ और गंगानगर की ओर पहले ही घग्गर नदी प्रशासन के लिए परेशानी बनी हुई है। इसे काबू करने के लिए सात दिन पहले से ही अफसरों ने तैयारी कर दी थी।