Friday, September 26

मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, जम्मू जाने वाली 20 स्पेशल ट्रेनें रद्द, दलील- नहीं मिल रहे थे पर्याप्त यात्री

मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, जम्मू तवी सहित देश के अन्य शहरों तक जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इस बात की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी है। इन ट्रेनों को रद्द किए जाने के दलील दी गई है कि इन ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे थे। मालूम हो कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे विशेष मौके पर करती है। जब जिस रूट पर यात्रियों का दवाब बढ़ता है तब वहां विशेष ट्रेनें चलाई जाती है। फिर यात्रियों की कमी होने के बाद उसे बंद कर दिया जाता है। इसी कड़ी में इन 20 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

सीपीआरओ ने दी जानकारी
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किए जाने की जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि जिन 20 विशेष ट्रेनों को विशेष अवधि के लिए रद्द किया गया है, उनमें 09183 मुंबई सेंट्रल-वाराणसी साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल है, जिसे 19 जुलाई से 30 अगस्त के बीच रद्द कर दिया गया है।

बनारस से मुंबई जाने वाली ट्रेन भी हुई रद्द
रद्द की गई अन्य ट्रेनों में 09184 बनारस-मुंबई साप्ताहिक, 21 जुलाई से 1 सितंबर के बीच रद्द कर दी गई है। इसी प्रकार 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक (24 जुलाई और 28 अगस्त), 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक (25 जुलाई-29 अगस्त), 09421 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक (17 जुलाई-28 अगस्त), 09422 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक (जुलाई 19-अगस्त 30) और 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर साप्ताहिक (18 जुलाई और 29 अगस्त) को भी रद कर दिया गया है।
समस्तीपुर-अहमदाबाद, वलसाड-दानापुर ट्रेन भी रद्द

इसी तरह 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक 20 जुलाई से 31 अगस्त), 09005 वापी-इज्जतनगर द्वि-साप्ताहिक (16 जुलाई-27 अगस्त) तक नहीं चलेगी। इसके अलावा, 09006 इज्जतनगर-वापी द्वि-साप्ताहिक इज्जतनगर 17 जुलाई से 28 अगस्त के बीच, 09025 वलसाड-दानापुर साप्ताहिक (24 जुलाई – 28 अगस्त), 09026 दानापुर-वलसाड साप्ताहिक 25 जुलाई – 29 अगस्त के बीच, 09097 और दानापुर-जम्मू तवी साप्ताहिक 17 जुलाई से 28 अगस्त तक रद्द रहेगी।

जम्मू तवी-दानापुर, इंदौर-कटरा स्पेशल ट्रेन भी रद्द
इसके अलावा 09098 जम्मू तवी-दानापुर को 18 जुलाई से 29 अगस्त, 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक (21 जुलाई – 25 अगस्त), 09344 पटना-अंबेडकर नगर साप्ताहिक (22 जुलाई और 26 अगस्त), 09117 सूरत सूबेदारगंज साप्ताहिक (21 जुलाई और 25 अगस्त), 09118 सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक (22 जुलाई-26 अगस्त) और 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक (26 जुलाई-30 अगस्त), जबकि 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर साप्ताहिक (जुलाई 28-सितंबर 1) को रद्द कर दिया गया है।