भोपाल. टमाटर भले ही महंगा हो गया है पर इसकी चटनी का स्वाद भुलाए नहीं भूलता। एमपी के मंत्रियों की टिफिन बैठक में टमाटर की चटनी स्वाद ले लेकर खाई। शनिवार शाम मुख्यमंत्री निवास में ये नजारा दिखाई दिया। यहां प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अपने अपने घर से टिफिन लेकर पहुंचे थे।
कैबिनेट बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी मंत्रियों ने टिफिन खोले और भोजन किया। एक-दूसरे के साथ टिफिन साझा किया। मंत्री अपने क्षेत्र के पकवान लाए थे। समत्व भवन के सभागार में सभी ने पालथी मारकर भोजन किया। सीएम शिवराजसिंह के एक ओर मंत्री गोपाल भार्गव तो दूसरी ओर मंत्री जगदीश देवड़ा बैठे थे।
सीएम की पत्नी साधना सिंह ने मंत्रियों को भोजन परोसा। टिफिन बैठक के दौरान पारिवारिक माहौल नजर आया। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे थे। बैठक में सीएम और मंत्री गेहूं, मिलेट्स के के अलावा कई व्यंजन लाए थे।
टिफिन बैठक के बाद सीएम ने कहा कि यह केवल भोजन नहीं था, परस्पर प्रेम-स्नेह का आदान-प्रदान एवं संकल्प लेने का अवसर था कि प्रदेश के विकास और जनकल्याण के कार्यों में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सब एक परिवार के लोग हैं। साथ मिलकर प्रेम और स्नेह के साथ प्रदेश और जनता की सेवा कर रहे हैं। मैं और सभी मंत्री अपने घर से टिफिन लाए। एक-दूसरे को भोजन परोसा।
मालवा, निमाड़, चंबल, बुंदेलखंड, अंचल, विभिन्न संभाग ग्वालियर, शहडोल, रीवा नर्मदापुरम, सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर सहित सभी संभागों के व्यंजन का स्वाद लेने का मौका मिला। सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ी।
भोजन के बाद खाए मीठे पेड़े
मंत्री ओपीएस भदौरिया भिंड के पेड़े लाए थे। भोजन के बाद उन्होंने सभी को पेड़े खिलाए। मंत्री जगदीश देवड़ा का टिफिन सबसे भारी नजर आया। यानी भोजन ज्यादा था।
जायके की बात: किसके टिफिन में क्या खास
सीएम शिवराज सिंह: वेज पुलाव, कढ़ी, मूंग बड़ी की सब्जी, रोटी।
गोपाल भार्गव: पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइज, रोटी, खीर।
जगदीश देवड़ा: गट्टे की सब्जी, लापसी और ज्वार की रोटी।
तुलसी सिलावट: ज्वार की रोटी, इंदौर के भुट्टे का कीस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद।
विश्वास सारंग: मटर की सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी।
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव: भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी, रामखेलावन पटेल: जीरा राइज, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पूरन पोली, टमाटर की चटनी, खीर।
प्रभुराम चौधरी: करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम।
मीना सिंह: वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी।
उषा ठाकुर: भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी।