Wednesday, September 24

सुप्रीम कोर्ट ने DERC चेयरमैन की शपथ पर लगाई रोक, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने DERC चेयरमैन की शपथ पर लगाई रोक, 11 जुलाई को अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उमेश कुमार की नियुक्ति के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगा दी है। कोर्ट अब 11 जुलाई को इस मामले की अगली सुनवाई करेगा।

July 4, 2023 10:40 AM
केरल: कोच्चि में भारी बारिश, कई जगहों पर जलभराव

देश के सभी राज्‍यों मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत से इंसान बेबस नजर आ रहा है। केरल में भी बारिश बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोच्चि में भारी बारिश हो रही है, इससे कई जगहों पर जलभराव की घटनाएं सामने आ रही है।

July 4, 2023 10:05 AM
कर्नाटक में भारी बारिश के कारण सभी स्‍कूलों और कॉलेजों की छुट्टी

कर्नाटक में बीते दिनों सेे भारी बारिश का दौर जारी है। बहुत ज्‍यादा बारिश होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में सभी स्‍कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। दक्षिण कन्नड़ डीसी मुलई मुगिलन ने कहा कि क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण, जिला प्राधिकरण द्वारा मंगलुरु, मुल्की, उल्लाल, मूडबिद्री और बंटवाल में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

July 4, 2023 10:00 AM
दिल्ली : द्वारका पुलिस ने 491 लोगों को पकड़ा
राजधानी दिल्ली में 1-2 जुलाई को द्वारका पुलिस द्वारा द्वारका जिले के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शराब पीने के खिलाफ अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान द्वारका सब-डिवीजन से 145 लोगों को पकड़ा गया, डाबरी से 151 लोगों को पकड़ा गया, नजफगढ़ से 149 लोगों को और छावला सब-डिवीजन से 46 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने उन्हें 40-ए उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। द्वारका पुलिस ने कुल 491 लोगों को पकड़ा।