Sunday, September 28

सृष्टि को बचाना है : पत्थर बना अड़चन, धीमा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, मासूम के लिए दुआओं का दौर

सीहोर. सीहोर जिले के मंडी थाना इलाके के बड़ी मुंगावली गांव में बोरबेल के गड्ढे में गिरी 3 साल की मासूम सृष्टि को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन शाम के वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी अड़चन सामने आई है। रेस्क्यू के दौरान एक बड़ा पत्थर खुदाई में अड़चन बन गया है जिसके कारण रेस्क्यू की रफ्तार धीमी हो गई है। बताया जा रहा है कि अभी भी 10-15 फीट की खुदाई होना और बाकी है। बता दें कि मंगलवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे सृष्टि बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी जिसके बाद से उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बोरवेल से आ रही रोने की आवाज
जानकारी के अनुसार बड़ी मुंगावली में सड़क किनारे डीसी के पास वृंदावन कुशवाह व गोपाल कुशवाह के खेत में तीन महीने पहले बोर खनन हुआ था। जिसमें मुंगावली के रहने वाले राहुल कुशवाह की तीन साल की मासूम बेटी सृष्टि अचानक गिर गई। परिजन को इसका पता चला तो पुलिस,प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अमले और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को निकालने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की मदद से बोर के आसपास खुदाई कर बच्ची को गैस सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। बताया जाता है कि अब तक दो ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए हैं और तीसरा लगाया गया है। दो एंबुलेंस भी बुलाई गई है, जिससे कि बच्ची निकले तो आपातकालीन स्थिति में उसे जल्द ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा सके। बच्ची के रोने की आवाज लगातार गड्ढे से आ रही है। एसपी मयंक अवस्थी और जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित मंडी थाने का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है। एसपी, सीईओ ने रेस्क्यू में लगे अमले को जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ भी लग गई है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

सीहोर में बच्ची के बोरवेल के गड्ढे में गिरने की सूचना मिलते ही सीएम शिवराज ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं साथ ही ट्वीट कर बच्ची के सकुशल होने की प्रार्थना की है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है- सीहोर के ग्राम मुंगावली में मासूम बेटी के बोरवेल में गिरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई, एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और बेटी को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मैंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। मैं भी सतत प्रशासन के संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए प्रयासरत है। बिटिया की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।